चाकू मारकर लूट करने वाले चार लुटेरे पकड़ाए

सुनसान इलाकों में रैकी के बाद करते थे झपटमारी

 

जबलपुर। गढ़ा और संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में चाकू मारकर दो लूट करने वाले दो बालकों समेत चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से लूटे गए दो मोबाइल, नगदी रूपए समेत वारदात में प्रयुक्त चाकू, दो बाइकें जब्त कर ली गई है। पकड़े गए लुटेरे सूनसान स्थानों में रैकी के बाद वारदातें करते थे। दोनों लूट का अति. पुलिस अधीक्षक समर वर्मा ने शनिवार को कंट्रोल रूम में खुलासा किया।

विदित हो कि गढ़ा थाने में अजय कुमार पाल 31 वर्ष निवासी ग्राम अंबर खेड़ा ससपन लखनऊ मलिहाबाद उत्तरप्रदेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ट्रक ड्रायवर है। आयसर वर्कशॅाप सगड़ा वायपास पर 26 मार्च की रात 10-30 बजे बाइक सवार चार लुटेरो ने रोक लिया था। जिनमें से एक ने चाकू से वार करने के बाद मोबाइल, नगदी दो हजार समेत अन्य सामान लूट लिया था। इसी प्रकार संजीवनी नगर थाने मेें प्रमोद कुशवाहा 32 वर्ष निवासी महर्षि गौतम नगर ओरियंटल कालेज के पास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 30 मार्च की रात 11 बजे ग्राम अंधुआ सर्विस रोड में तीन लुटेरे पहुंचे और चाकू से हमला कर मोबाइल दीनकर भाग गए। पुलिस ने दोनों ही मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये। गढ़ा पुलिस ने फुटेज के आधार पर आदित्य बेन 18 वर्ष निवासी परसवारा थाना संजीवनी नगर एवं रुपेश रजक 18 वर्ष निवासी शास्त्री नगर थाना तिलवारा समेत 16 एवं 17 वर्षिय दो बालकों को पकड़ा जिन्होंने लूट की वारदातें करना स्वीकार किया। जिनके कब्जे से दो मोबाइल, नगद नगद 570 रूपये, घटना में प्रयुक्त एक बटनदार चाकू, दो बाइकें जब्त की गई।

Next Post

गडरा गांव में भारी सुरक्षा के बीच शवों का अंतिम संस्कार, SDOP को रीवा अटैच किया

Sat Apr 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीवा। मऊगंज जिले के शाहपुर थाना अन्तर्गत गडऱा गांव में आज शाम घर में फांसी लगा कर जान देने वाले पिता,पुत्र और बेटी का भारी पुलिस सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया। इसके पहले उनके परिजनों […]

You May Like

मनोरंजन