बीच सडक़ों पर खड़े होकर करते हैं जुगाली, यातायात भी होता है बाधित
जबलपुर:शहर की सडक़ों पर मवेशियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिसमें खास तौर पर वह देखा गया है की खतरनाक सांड सडक़ों और गलियों में आतंक मचा रहे हैं। इससे लोगों के अंदर भय बना रहता है और उनके आसपास से लोगों को गुजरने में भी काफी परेशानी होती है। मुख्य रूप से देखा जाता है कि मवेशी आपस में झगड़ा करते हुए नजर आते हैं। जिसके कारण दोनों तरफ से आवागमन रुक जाता है। मवेशियों की लड़ाई के कारण आसपास की दुकानें और वाहनों को भी काफी क्षति पहुंचती है और कभी-कभी इससे लोग भी घायल हो जाते हैं। इसके अलावा बीच सडक़ों पर बैठ जाने और घूमने के कारण यातायात भी बाधित होता हुआ नजर आता है, कभी-कभी मनवेशियों के कारण से ट्रैफिक जाम की समस्या भी बन जाती है। जिला प्रशासन द्वारा मवेशियों के लिए कोई भी सख्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिसके कारण इनका आतंक बढ़ता जा रहा है।
पूर्व में हो चुकी हैं घटनाएं
शहर में घूम रहे आवारा सांड और मवेशियों के कारण पूर्व में कई बार घटनाएं घटित हो चुकी हैं। जिससे लोग घायल हो जाते हैं और इनके हमले से लोगों की मौत भी हो चुकी है। पूर्व में गढ़ा फाटक क्षेत्र में रहने वाले एक युवक पर सांड ने हमला कर दिया था,जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी। इसी प्रकार मवेशियों की लड़ाई और झगड़े के कारण बाजारों में भी भगदड़ जैसा माहौल बन जाता है। इसके अलावा गली- मोहल्ले में अगर यह मवेशी आपस में लड़ते हैं तो और भी ज्यादा खूंखार हो जाते हैं। जिसके कारण वह किसी की दुकानों और वाहनों में नुकसान पहुंचा देते है। हाल ही में पान दरीबा क्षेत्र में दो सांड की लड़ाई इतनी अधिक बढ़ गई कि वह लड़ते हुए एक दुकान में जा घुसे जिनको बाहर निकालने में लोगों को बहुत मशक्कत करनी पड़ी थी, सांड की लड़ाई से दुकान वाले को हजारों का नुकसान भी हुआ था।