तीन महीने से वेतन नहीं मिलने पर जूडा ने काली पट्टी बांधकर किया काम

ग्वालियर। गजराराजा मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने गुरुवार को काली पट्टी बांधकर काम किया। यह विरोध इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पिछले तीन महीने से उनका वेतन नहीं दिया गया और डीन इस मामले में कुछ करने को तैयार नहीं हैं, सिर्फ आश्वासन दिए जा रहे हैं। चिकित्सा छात्रों ने अपनी मंशा बता दी है और कह दिया है कि अगर 6 अप्रैल तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो फिर विरोध का स्वरूप बदलेगा और आंदोलन किया जाएगा। इसकी सारी जिम्मेदारी जयारोग्य समूह के प्रबंधन की होगी।

गजराराजा मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहे स्टूडेंट्स को पिछले तीन माह से वेतन (स्टायपेड) जारी नहीं किया गया है। इससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। बहुत से पीजी स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं जो अपने परिवार के साथ रहते हैं। तीन माह से वेतन न मिलने से इनके सामने आर्थिक समस्याएं खड़ी हो गई हैं, जबकि इस समस्या की तरफ डीन कतई ध्यान नहीं दे रहे, सिर्फ हर बार आश्वासन देते हैं कि उनकी मांग वरिष्ठ लेवल तक पहुंचाई जा रही है, पर हुआ कुछ नहीं। पीजी स्टूडेंट्स ने 10 दिन पहले भी गजराराजा समूह के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ को अपनी इस समस्या से अवगत कराया था, पर हुआ कुछ नहीं।

बतादें कि गजराराजा अस्पताल समूह की सभी इकाइयां एक तरह से पीजी स्टूडेंट्स ही पूरी तरह से संभालते हैं। जूनियर डॉक्टर रात हो या दिन हमेशा ड्यूटी करते हुए मिलेंगे। गुरुवार को चिकित्सा छात्र काली पट्टी बांधकर काम पर पहुंचे और अपना विरोध जताया। उन्होंने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि 6 अप्रैल तक हमारा वेतन जारी नहीं किया गया तो फिर विरोध का स्वरूप बदलेगा और बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। अगर पीजी के चिकित्सा छात्रों ने काम बंद कर दिया तो अस्पताल की व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा जाएंगीं इतना तो तय है।

Next Post

बिजली कंपनियों पर नियंत्रण स्थापित करने में विफल साबित हो रही है दिल्ली सरकारः यादव

Thu Apr 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 03 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिल्ली में बिजली कटौती पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार भी बिजली कम्पनियों पर नियंत्रण […]

You May Like

मनोरंजन