निर्माणाधीन प्रवेश द्वार गिरने से चार श्रमिक घायल

ग्वालियर। डबरा में अर्रु तिराहे पर निर्माणाधीन प्रवेश द्वार गिरने से वहाँ काम कर रहे चार श्रमिक घायल हो गए। इनमें से दो श्रमिकों को गंभीर अवस्था में जयारोग्य चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। साथ ही दो अन्य घायल श्रमिकों का इलाज भी जेएएच में चल रहा है। इस घटना में लगभग 37 वर्षीय श्रमिक कमलेश व लगभग 50 वर्षीय भारत को गंभीर चोटें पहुँची हैं। पवन कोरी व राकेश कुमार को हलकी चोटें आई हैं। घायल हुए श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा बेहतर इलाज के लिये जेएएच के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने ट्रामा सेंटर पहुँचकर श्रमिकों के इलाज की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों एवं जेएएच प्रबंधन को श्रमिकों का बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी को निर्देश दिए हैं कि अर्रु तिराहे पर निर्माणाधीन प्रवेश द्वार के गिर जाने की घटना की बारीकी से जाँच कराएँ। साथ ही जिम्मेदारी निर्धारित कर दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। डबरा में अर्रु तिराहे पर निर्माणाधीन प्रवेश द्वार आज गुरुवार को गिर गया। इस घटना में वहाँ काम कर रहे चार श्रमिक घायल हुए हैं।

Next Post

ग्वालियर से कानपुर गोविंदपुरी के बीच 6 अप्रैल से चलेगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

Thu Apr 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनज़र ग्वालियर से कानपुर गोविंदपुरी के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन शुरू हो गए हैं। ट्रेन संख्या 04137 स्पेशल ग्वालियर […]

You May Like

मनोरंजन