बेटी की शादी होती उससे पहले ही पिता से कट्टे की नोंक पर लाखो की लूट

रीवा। शहर के चोरहटा थाना अन्तर्गत रमकुई गांव में घर में घुसकर कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को नकाबपोश बदमाशो ने अंजाम दिया. 14 दिन बाद घर में बेटी की शादी थी उसके पहले बदमाशो ने सब कुछ लूट लिया. बुधवार की रात मोटर साइकल में सवार होकर तीन बदमाश पहुंचे और रिटायर्ड अफसर को कट्टे की नोक पर रखकर सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी लूट कर फरार हो गए. वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब घर में केवल रिटायर्ड वृद्ध अफसर थे और बाकी घर के लोग खरीददारी के लिये शहडोल गये हुए थे. सूचना मिलने पर सुबह पुलिस अधीक्षक, एएसपी सहित पुलिसबल मौके पर पहुंचा.

दरअसल रमाशंकर सिंह तिवारी जो कि मनेन्दगढ़ में कालरी से रिटायर्ड हुए है और उनकी बेटी का विवाह 17 अप्रैल को होना है. इस सिलसिले में घर के सभी लोग खरीददारी के लिये शहडोल गए थे और घर में केवल रमाशंकर थे. बुधवार की रात लगभग 8 बजे तीन की संख्या में मोटर साइकल सवार नकाबपोश बदमाश पहुंचे और डोरबेल बजाई, बाहर निकलने पर खुद को उनके बेटे राहुल का दोस्त बताया और कहा कि राहुल का फोन नही लग रहा है. बातचीत के दौरान रमाशंकर ने तीनो को घर के अंदर बैठा लिया. कुछ समय बाद बदमाशो ने पानी की मांग की और जैसे ही पानी लेकर रमाशंकर आए तो कट्टा अड़ा कर लूट की गई. घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात लगभग 15 तोला एवं डेढ़ लाख के आसपास नगदी के साथ शादी के सामान से भरा बैग लेकर फरार हो गए. तीन घंटे तक बदमाशो ने गन प्वाइंट पर रखा था. जाते समय बदमाशो ने रमाशंकर का मोबाइल फोन और सिम निकाल कर दूसरे कमरे में रख दी थी और बाहर से ताला लगाकर चाभी अंदर फेक दी और धमकी देते हुए गए कि बाहर हमारा शूटर खड़ा है, अगर बाहर निकले तो गोली मार देगे. रमाशंकर डऱे हुए घर में ही रहे और देर रात पूरे मामले की जानकारी अपने बेटे को दी और सुबह चोरहटा थाने को सूचना दी.

Next Post

युवक ने की आत्महत्या, चौकी का घेराव

Thu Apr 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर।‌ गोरखपुर थाना अंतर्गत‌ रामपुर चौकी अंतर्गत शंकरशाह वार्ड निवासी युवक सचिन समुद्रे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने चौकी का घेराव किया। बताया जाता है कि मृतक कर्ज […]

You May Like

मनोरंजन