भोपाल, 03 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वहां की दो लोकसभाओं संभल और बदायूं में चुनाव प्रचार करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार डॉ यादव सुबह पहले संभल लोकसभा में प्रचार करेंगे।
वे सुबह लगभग साढ़े 11 श्री योगी आदित्यनाथ के साथ संभल लोकसभा क्षेत्र के असमोली में कैलादेवी टेंपल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद वे दोपहर लगभग सवा एक बजे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के साथ बदायूं लोकसभा क्षेत्र के गुन्नौर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
डॉ यादव इसके बाद मध्यप्रदेश की मुरैना लोकसभा में दोपहर लगभग तीन बजे जनसभा को संबोधित कर रोड शो में शामिल होंगे।
यहां से वे भिंड लोकसभा क्षेत्र के दतिया में मां पीतांबरा पीठ मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद रोड-शो करेंगे।