सस्ती सिगरेट के नाम पर बोरी में पत्थर और खाली खोखे दे गया

शुजालपुर:सिगरेट बनाने वाली प्रतिष्ठित कंपनी का कर्मचारी बताकर एक अज्ञात युवक ने स्थानीय युवक के साथ हजारों रुपए की ठगी की. अज्ञात ठग ने सस्ते में सिगरेट देने की बात कहकर स्थानीय युवक से हजारों रुपए की राशि ले ली और सिगरेट के नाम पर बोरी में पत्थर और खाली खोखे थमाकर फरार हो गया. अपने साथ हुई इस जालसाजी की शिकायत युवक ने पुलिस को की है.

सिटी मंडी रोड स्थित नीलकंठेश्वर कॉलोनी निवासी गोविंद परमार ने बताया कि वह किराने के सामान का सेल्समैन का कार्य करता है. बुधवार दोपहर को जब वह सिटी स्थित इमरान खान की किराना की दुकान पर पहुंचा, तो वहां पर उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई, जिसने स्वयं को आईटीसी कंपनी का कर्मचारी बताया. साथ ही इमरान ने बताया कि उन्होंने एक वर्ष पूर्व भी इस व्यक्ति से सामान खरीदा था.

गोविंद ने उक्त व्यक्ति से 29 हजार रुपए की सिगरेट खरीदने की बात की. उसने कहा कि मंडी बस स्टैंड पर उसकी सिगरेट से भरी गाड़ी खड़ी है और भुगतान करने को कहा. इसी बीच वह गाड़ी से सिगरेट की बोरी लेकर आता है और मुझसे 29 हजार रुपए अग्रिम भुगतान ले लिया. कुछ देर बाद एक बोरी दी एवं वह व्यक्ति चला गया. जब बोरी में देखा, तो पत्थर और खाली खोखे रखे हुए थे.

Next Post

समाधि से बाहर आये ब्रह्मचारी बाबा की कई सिद्धियां चली गई

Thu Apr 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमोह:जिले के पटेरा तहसील के बबलीगढ़ धाम में रविवार को तीन दिन की समाधि लेने वाले 45 वर्षीय बाल ब्रह्मचारी मान सिंह लोधी की समाधि जब पूरी हो गई.स्थानीय लोगों ने समाधि की मिट्टी हटाकर बाबा को […]

You May Like

मनोरंजन