सिटी मंडी रोड स्थित नीलकंठेश्वर कॉलोनी निवासी गोविंद परमार ने बताया कि वह किराने के सामान का सेल्समैन का कार्य करता है. बुधवार दोपहर को जब वह सिटी स्थित इमरान खान की किराना की दुकान पर पहुंचा, तो वहां पर उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई, जिसने स्वयं को आईटीसी कंपनी का कर्मचारी बताया. साथ ही इमरान ने बताया कि उन्होंने एक वर्ष पूर्व भी इस व्यक्ति से सामान खरीदा था.
गोविंद ने उक्त व्यक्ति से 29 हजार रुपए की सिगरेट खरीदने की बात की. उसने कहा कि मंडी बस स्टैंड पर उसकी सिगरेट से भरी गाड़ी खड़ी है और भुगतान करने को कहा. इसी बीच वह गाड़ी से सिगरेट की बोरी लेकर आता है और मुझसे 29 हजार रुपए अग्रिम भुगतान ले लिया. कुछ देर बाद एक बोरी दी एवं वह व्यक्ति चला गया. जब बोरी में देखा, तो पत्थर और खाली खोखे रखे हुए थे.