इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज से बड़ा झटका, बेन स्टोक्स काउंटी चैंपियनशिप से बाहर

लंदन, (वार्ता) भारत बनाम इंग्लैड के साथ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग चोट के कारण डरहम के काउंटी चैंपियनशिप से बाहर हो गये है। वह हालांकि हैमस्ट्रिंग सर्जरी से उबर रहे हैं।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार मुख्य कोच रयान कैंपबेल ने यह जानकारी दी। कैंपबले को भरोसा है कि ऑलराउंडर स्टोक्स इंग्लैंड के ग्रीष्मकालीन मुकाबलों के लिए पूरी तरह से फिट हो जाऐंगे।

ऑलराउंडर स्टोक्स (33) छह महीने में दूसरी बार हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे हैं। न्यूजीलैंड में इंग्लैंड के अंतिम टेस्ट के दौरान हुई वह चोटिल हो गए थे, तब से लेकर स्टोक्स ने कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑलराउंडर स्टोक्स शुक्रवार से शुरू हो रही काउंटी चैंपियनशिप में नहीं खेल पायेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद डरहम और इंग्लैंड के उनके साथी खिलाड़ी ब्रायडन कार्से अब अपनी पैर की अंगुली की चोट से उबर रहे हैं। जिसके कारण वह भी पिछले महीने चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे।

मुख्य कोच ने कहा, “वे फिलहाल गंभीर चोटों से उबर रहे हैं। हालांकि उन्हें टेस्ट मैचों के शुरू होने से पहले अपने आप को फिट रखना होगा।”

इंग्लैंड का टेस्ट समर 22 मई को ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू होगा, उसके बाद भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज होगी। ऑस्ट्रेलिया के एशेज दौरे के मद्देनजर स्टोक्स आठ महीनों में 11 टेस्ट को खेलने के लिए अपनी वापसी को प्राथमिकता दे रहे हैं।

ऑलराउंडर स्टोक्स ने सोमवार से डरहम में अपनी रिकवरी जारी रखते हुए फिर से प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। दस दिन पहले ही हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट को साझा किया था जिसमें वह नेट् अभ्यास में गेंदबाजी करते दिख रहे थे।

कैंपबेल ने कहा, “मुझे लगता है कि ब्रायडन कार्से अब इंग्लैंड के लिए नंबर एक प्राथमिकता बन गए है, ब्रायडन ने टेस्ट क्रिकेट में यह कर दिखाया है। वह इस तरह के क्रिकेट के लिए बने हैं।”

उन्होंने कहा, “गर्मी और सर्दी में कुल 11 टेस्ट होने वाले हैं और मुझे लगता है कि वह इंग्लैंड की सूची में पहले स्थान पर होगा पर यह सुनिश्चित करने के लिए उसे फिट रहना होगा।”

Next Post

बघेल पर सीबीआई ने महादेव बेटिंग एप मामले में की एफआईआर दर्ज

Wed Apr 2 , 2025
रायपुर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सीबीआई ने महादेव बेटिंग एप मामले में एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में बेटिंग एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 21 आरोपियों के नाम शामिल हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को आरोपी बनाया गया है। वे […]

You May Like