जबलपुर: शहर की सड़कों पर मवेशियों का डेरा अब रोजाना ही देखने को मिल जाता है। जिसमें खासतौर पर यह देखा जाता है कि बीच सड़कों पर मवेशी बैठ जाते हैं। जिसके कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानियां होती हैं और आवागमन करते समय यातायात पूरी तरह से ठप हो जाता है। कभी-कभी तो इन मवेशियों के कारण पूरी सड़कों पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति में निर्मित हो जाती है। खासतौर पर जब सड़कों पर से बड़े वाहन गुजरते हैं तो उनको इन मवेशियों के बीच से वाहन निकालने में काफी समस्याएं भी होती हैं। जिससे कई बार सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें भी लग जाती हैं।
लगा रहता है मवेशियों का झुंड
शहर में मुख्यतः बाजार क्षेत्र बड़ा फुहारा, निवाड़गंज, पांडे चौक, दीक्षितपुरा, कमानिया गेट सराफा चौराहा आदि आसपास के क्षेत्र में काफी संख्या में इन आवारा मवेशियों का झुंड हमेशा अपना डेरा डाले हुए बैठा रहता है। जिसके कारण यहां के रहवासियों के साथ-साथ राहगीरों को भी काफी समस्याएं होती हैं। कभी-कभी इन मवेशियों के झुंड में आपस में झड़प हो जाने के कारण पूरी क्षेत्र में दहशत सी मच जाती है। काफी संख्या में होने के कारण यह मवेशी पूरे क्षेत्र में आतंक फैलाते हैं और आने- जाने वाले लोगों के ऊपर भी कभी भी हमला कर देते हैं।