अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजन पोस्टमार्टम के लिए भटकते रहे

भैरूंदा: तहसील मुख्यालय के सिविल अस्पताल में एक प्रसूता ने डिलीवरी के बाद दम तोड़ दिया. रविवार की रात के 12 बजे जच्चा-बच्चा की जान चली गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से दोनों की जान गई. परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि रविवार को दोपहर करीब 12 बजे ममता पति मनफूल उम्र 35 वर्ष जो की अपने मायका ताजपुरा में थी, जिसको सिविल अस्पताल भैरूंदा में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था.

सिविल अस्पताल के नर्स डॉक्टर के स्टाफ ने गुमराह किया। 12 घण्टे के बाद रात के करीब 12 बजे डिलेवरी हुई. डिलेवरी के दौरान महिला के मुंह से झाग निकला और कुछ देर में उसने दम तोड़ दिया. इस दौरान बच्चे की भी मृत्यु हो गई. महिला और बच्चे की मौत की जानकारी लगते ही रात के करीब 12 से दो बजे तक डॉक्टरों एवं स्टाफ का जमावड़ा लग गया. प्रबंधन मामले को रफा दफा करने में जुट गया और दोनों शव पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया.

सोमवार को सुबह परिजन पीएम के लिए भटकते रहे, लेकिन जिम्मेदार डॉक्टर नहीं पहुंचे. इस दौरान परिजन यहां-वहां भटकते रहे. डॉक्टर के पास गए तो जवाब मिला अभी महिला डॉक्टर नहीं है, पोस्टमार्टम होने में समय लगेगा. इधर भैरूंदा पुलिस पूरे मामले की जांच जुट गई है.

Next Post

प्रभारी मंत्री उईके कल आएंगी सिंगरौली

Mon Mar 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिंगरौली: प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व जिले के प्रभारी मंत्री संपतिया उईके अपने तीन दिवसीय प्रवास पर कल मंगलवार को दोपहर 12 बजे मण्डला से कार से चलकर जिले में पहुंच रही हैं। अपने तीन […]

You May Like

मनोरंजन