मोदी ने सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी , चार परियोजनाओं का किया लोकार्पण

बिलासपुर, 30 मार्च (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को छत्तीसगढ़ में 2695 करोड़ रुपये की लागत वाली सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी और चार प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण किया को राष्ट्र को समर्पित किया।

छत्तीसगढ़ के दौरे पर आये श्री मोदी ने आज बिलासपुर में बिल्हा के समीप मोहभट्टा में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अभनपुर–रायपुर के बीच मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में सात नयी रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं में खरसिया-झाराडीह (पांचवी लाइन– 6 किमी) , सरगबुंदिया-मड़वारानी (तीसरी एवं चौथी लाइन– 12 किमी) , दाधापारा-बिल्हा-दगोरी (चौथी लाइन– 16 किमी) , निपनिया-भाटापारा-हथबंद (चौथी लाइन– 23 किमी) , भिलाई-भिलाई नगर-दुर्ग लिंक केबिन (चौथी लाइन– 12 किमी) , राजनांदगांव-डोंगरगढ़ (चौथी लाइन – 31 किमी) और करगी रोड-सल्का रोड (तीसरी लाइन– 8 किमी) शामिल है।

श्री मोदी ने राजनांदगांव-बोरतलाव (तीसरी लाइन– 48 किमी) , मंदिर हसौद-केन्द्री-अभनपुर(नयी रेल लाइन– 26 किमी) , दुर्ग-रायपुर (ऑटोमैटिक सिग्नलिंग– 37 रेल किमी) तथा छत्तीसगढ़ में शत-प्रतिशत रेलवे लाइन का विद्युतीकरण का लोकार्पण किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने अभनपुर-रायपुर (व्हाया-मंदिर हसौद) मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दी।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्रीद्वय अरुण साव एवं विजय शर्मा तथा प्रमुख जनप्रतिनिधियों के साथ ही रेलवे , एनटीपीसी और अन्य उपक्रमों के अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

कांग्रेस के मन व मस्तिष्क में बेईमानी भरी : मोदी

Sun Mar 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बिलासपुर 30 मार्च (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अगर कांग्रेस की तरह मन और मस्तिष्क में बेईमानी भरी हो तो बड़े से बड़े खजाने भी खाली हो जाते हैं। श्री मोदी ने आज […]

You May Like

मनोरंजन