वन मंत्री रामनिवास रावत की विजयपुर से पराजय के बाद यह तय है कि मंत्रिमंडल में विस्तार होगा. यह विस्तार कब होगा यह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा आलाकमान तय करेगा लेकिन भाजपा सर्कल में अटकलों का दौर चालू हो गया है. इंदौर जैसे राजनीतिक महत्व की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण जिले में अभी केवल एक कैबिनेट मंत्री है, जबकि जिले के सभी नौ विधायक भाजपा के हैं. इसी तरह खरगोन और धार जिलों को भी मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व की आस रहेगी.
जाहिर है अनेक वरिष्ठ विधायक मंत्रिमंडल की सीट को लेकर आशान्वित हो गए हैं. मालवा और निमाड़ अंचल में अनेक ऐसे विधायक हैं जो दो और तीन बार से चुनाव जीत रहे हैं. महेंद्र हार्डिया तो पांचवी बार विधायक बने हैं. इनके अलावा चार बार के विधायक भी काफी हैं. इनमें रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, उषा ठाकुर, नीना वर्मा आते हैं. इनके अलावा अर्चना चिटनीस, गायत्री राजे पवार, मनोज पटेल, आशीष शर्मा जैसे अनेक विधायक हैं. जाहिर है इन सभी की उम्मीदें नए सिरे से जाग गई है। देखना होगा इनमें से किसका नंबर लगता है ?