जयपुर, (वार्ता) राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने नव संवत्सर एवं चैत्र नवरात्र स्थापना पर शुभकामनाएं देते हुए सभी प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं सुख-समृद्धि की कामना की है।
दिया कुमारी ने वीरता, पराक्रम, कला एवं संस्कृति की पावन भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने गौरवशाली विरासत से समृद्ध राज्य को विकसित बनाने की कामना की।
उन्होंने कहा कि संस्कृति, अतिथि सत्कार, पराक्रम, उद्यम और पर्यटन स्थल राजस्थान की पहचान है। ऐसी विशेषताओं के बल पर राज्य के निवासी स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकसित राजस्थान-विकसित भारत की ओर कदम बढ़ाते हुए देश और राज्य के विकास में अमूल्य योगदान देंगे।