सोना, चांदी मजबूत

इंदौर, 29 मार्च (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना तथा चांदी में मांग से मजबूती दर्ज गई । आज सोना 100 रुपये तथा चांदी 300 रुपये बढ़कर बिकी । सिक्का स्थिर रहा।

विदेशी बाजार में सोना 3084 डालर व चांदी 3414 सेन्ट रुपये प्रति औंस बिकी। उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव में देर रात तक फेरबदल होता रहता है।

सोना 91000 रुपये प्रति 10 ग्राम।
चांदी 100800 रुपये प्रति किलोग्राम।
चांदी सिक्का 1100 रुपये प्रति नग।

Next Post

वरिष्ठ नागरिकों के लिए गुरुग्राम में एजीईजी का पहला स्टोर लॉन्च

Sat Mar 29 , 2025
गुरुग्राम, 29 मार्च (वार्ता) अंतरा सीनियर केयर के डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर कारोबार अंतरा एजीईजी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए यहां अपना पहला स्टोर खोलने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह स्टोर वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्थ और वेलनेस से जुड़े समाधानों के लिए एक […]

You May Like