भोपाल, 29 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश पुलिस के आरक्षक गोविंद सिंह चौहान को अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर एक बच्ची की जान बचाने के लिए पुरस्कार स्वरूप 10 हजार रुपए की नगद राशि दी जाएगी।
पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा की ओर से आज जारी आदेश के अनुसार कल अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर बीना निवासी 14 साल की एक बच्ची बीना से बारां की यात्रा कर रही थी। इसी दौरान बच्ची कुछ सामान लेने प्लेटफॉर्म पर उतरी। बच्ची के चढ़ने के दौरान ट्रेन के गति पकड़ने से उसका संतुलन बिगड़ गया और वो नीचे गिर गई।
इसी समय प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी में तैनात इंदौर रेलवे पुलिस के आरक्षक गोविंद सिंह चौहान ने उसे देखा और बच्ची को प्लेटफॉर्म पर खींच कर उसकी जान बचाई।
आदेश के अनुसार आरक्षक के इस साहसिक कार्य के लिए उन्हें 10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।