परासिया। अनुसुचित जाति कोटे से जिला पंचायत अध्यक्ष तक पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष के जाति प्रमाण पत्र को चुनौती देते हुए परासिया विधानसभा प्रभारी ज्योति डेहरिया ने जिला पंचायत अध्यक्ष के जाति प्रमाण पत्र की जांच की मांग रखी है। गुरूवार को परासिया विधानसभा के चारो मंडल अध्यक्ष के साथ जिला कलेक्टर डॉ शिलेंद्र सिंह के समक्ष लिखित शिकायत करते हुए श्रीमती ज्योति डेहरिया ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार के जाति
प्रमाण पत्र के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है कि ये गोरखपुर उत्तरप्रदेश के निवासी है एंव इनके
पिता डब्ल्यू.सी.एल. के कर्मचारी थे जो उत्तरप्रदेश से आकर बसे है। जिनकी शिकायत उत्तर प्रदेश के
निवासियों तिलोकी पादक, पूनालाल कुशवाहा, शिवशंकर और रामगोपाल कोरी नाम के व्यक्तियों द्वारा की गई है, कि जिला पंचायत अध्यक्ष के जाति प्रमाण पत्र गलत तरीके से जारी
हुआ है। उक्त फर्जी जाति प्रमाण का उपयोग कर इनके द्वारा अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित सीट
पर गलत तरीके से चुनाव लडा गया है। जिसकी जिला स्तर से जांच कराये जाने की मांग की गई
है ।मामले को लेकर परासिया भाजपा विधानसभा प्रभारी डेहरिया परासिया मंडल अध्यक्ष बल्लू नागी पगारा मंडल अध्यक्ष मनीष यादव देवीलाल पाल रामकुमार कुमरे परमजीत सिंह विज ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। विदित हो की जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 से जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचित होकर आए थे। मामले को लेकर जब जिला पंचायत अध्यक्ष से जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे शिकायत के संबंध में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है अगर जाति प्रमाण पत्र फर्जी है तो जांच में मामला सामने आ जाएगा?