दक्षिण कोरिया के जंगल में लगी भीषण आग में मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हुई

सोल, 27 मार्च (वार्ता) दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र के जंगल में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई और अन्य 30 झुलस गए हैं। आंतरिक एवं सुरक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

योनहाप समाचार एजेंसी ने दक्षिण कोरिया के आंतरिक एवं सुरक्षा मंत्रालय के हवाले से बुधवार को बताया कि जंगल में पिछले सप्ताह लगी आग से 24 लोगों की मौत की सूचना दी थी। जो बढ़कर अब 26 हो गयी है।

मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा, “जंगल में लगी भीषण आग से स्थानीय समयानुसार आज तड़के करीब छह बजे मरने वालों की संख्या 26 लोगों तक पहुंच गई है, अन्य 30 लोग झुलस गये जिनमें से आठ लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं और 22 मामूली रूप से झुलसे हैं।”

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार आग से 117 घरों सहित 325 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। लगभग 24 हजार निवासियों को जिम, स्कूलों और अन्य आश्रयों में पहुंचाया गया, लेकिन इनमें से अधिकतर लोग पहले ही घर लौट चुके हैं।

आग में रूसी नागरिकों के घायल होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन बुसान शहर में रूसी महावाणिज्य दूतावास ने उनसे सतर्क रहने और आपदा क्षेत्रों में जाने से बचने का आग्रह किया है।

दक्षिण कोरियाई मीडिया ने मंगलवार को वन अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि सातवीं शताब्दी का गौंसा बौद्ध मंदिर आग से नष्ट हो गया। अधिकारियों को धुएं के कारण कई राजमार्गों को पूरी तरह से अवरुद्ध करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जबकि पहाड़ों में स्थित बौद्ध मंदिरों ने प्राचीन अवशेषों को तत्काल पास के संग्रहालयों में पहुंचाया है। दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने जंगल की आग से घिरे क्षेत्रों से 3,500 कैदियों को भी निकालने का निर्णय लिया है।

 

 

Next Post

रीवा ननि में BJP पार्षदो ने निकाली अर्थी तो कांग्रेस ने छिडक़ा गंगाजल

Thu Mar 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीवा।नगर निगम परिषद की बजट पर बुलाई बैठक हंगामे की भेट चढ़ गई. सदन की गरिमा तार-तार हो गई, जब भाजपा और कांग्रेस के पार्षद आमने-सामने आ गए और धक्का-मुक्की के बाद मारपीट की स्थित निर्मित हो […]

You May Like

मनोरंजन