जिंदल स्टेनलेस करेगी 5400 करोड़ का निवेश

नयी दिल्ली (वार्ता) स्टेनलेस स्टील निर्माता जिंदल स्टेनलेस ने मेल्टिंग और डाउनस्ट्रीम क्षमताओं को बढ़ाने के लिए विस्तार और अधिग्रहण पर 5400 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने आज यहां निदेशक मंडल की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की ओर कहा कि जिंदल स्टेनलेस ने इंडोनेशिया में 12 लाख टन वार्षिक (एमटीपीए) निर्माण क्षमता वाली स्टेनलेस स्टील मेल्ट शॉप (एसएमएस) स्थापित और संचालित करने के लिए संयुक्त उपक्रम में 700 करोड़ रुपए के निवेश से 49 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी।

इससे कंपनी की मेल्टिंग क्षमता 40 प्रतिशत बढ़कर 4.2 एमपटीपीए हो जायेगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी की मेल्टिंग क्षमता को बढ़ाने के लिए ओडिशा के जाजपुर में डाउनस्ट्रीम लाईनों के विस्तार पर 1900 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

इसके अलावा रेलवे साइडिंग, स्थिरता संबंधी परियोजनाओं और नवीनीकरण ऊर्जा उत्पादन जैसी बुनियादी ढांचा के विकास पर 1450 करोड़ रुपए का निवेश किया जायेगा।

श्री जिंदल ने कहा कि कंपनी अप्रत्यक्ष अधिग्रहण के माध्यम से गुजरात के मुंद्रा में स्थित 0.6 एमटीपीए कोल्ड रोलिंग मिल में 1340 करोड़ रुपए के निवेश से 54 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

यह अधिग्रहण क्रोमनी स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड से कियान जायेगा।
अभी यह कंपनी परिचालन में नहीं है लेकिन 6 महीने में परिचालन शुरू हो जायेगा।

उन्होंने कहा “इन अधिग्रहणों और निवेशों के साथ हमने अग्रणी कंपनियों में शुमार होने के लिए एक स्पष्ट विकास योजना तैयार की है।

इंडोनेशिया के इस संयुक्त उपक्रम में हमें सर्वोत्तम गति और कच्चे माल़ की सुरक्षा मिलेगी और जाजपुर लाइनों के विस्तार से घरेलू और विदेशी ग्राहकों को बेहतर मूल्य मिलेगा।

क्रोमेनी की कोल्ड रोलिंग से भारत के साथ साथ विदेश में भी हमारी पहुंच बढ़ेगी तथा दीर्घकालिक मूल्यवर्धित खंड में हमारी उपस्थिति मजबूत होगी।

Next Post

पेरू में भूकंप के झटके

Thu May 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बीजिंग, 02 मई (वार्ता) मध्य पेरु में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने कहा कि गुरुवार को 0216 ग्रीनविच मीन टाइम (जीएमटी) पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने […]

You May Like