जुलाई तक कुल प्राप्तियां 10.23 लाख करोड़ और व्यय 13 लाख करोड़

नयी दिल्ली 30 अगस्त (वार्ता) चालू वित्त वर्ष में जुलाई तक केन्द्र सरकार की कुल राजस्व प्राप्तियां 1023406 करोड़ रुपये रही है और इस दौरान व्यय 1300351 करोड़ रुपये रहा है।

वित्त मंत्रालय ने आज यहां राजस्व के आंकड़े जारी किये जिसमें सरकार की इस अवधि तक कुल राजस्व प्राप्तियां 10,23,406 करोड़ रुपये रहा है जो बजट अनुमान 2024-25 का 31.9 प्रतिशत है। इसमें 7,15,224 करोड़ रुपये कर राजस्व (केंद्र को शुद्ध), तथा 3,01,796 करोड़ गैर-कर राजस्व और 6,386 करोड़ गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियां शामिल हैं। इस अवधि तक भारत सरकार द्वारा करों के हिस्से के हस्तांतरण के रूप में राज्य सरकारों को 3,66,630 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 57,109 करोड़ अधिक है।

सरकार द्वारा किया गया कुल व्यय 13,00,351 करोड़ रुपये रहा है जो बजट अनुमान 2024-25 का 27.0 प्रतिशत है, जिसमें से 10,39,091 करोड़ राजस्व खाते पर और 2,61,260 करोड़ रुपये पूंजी खाते में व्यय हुआ है। कुल राजस्व व्यय में से 3,27,887 करोड़ ब्याज भुगतान में और 1,25,639 करोड़ प्रमुख सब्सिडी के गया है।

 

Next Post

सोना, चांदी में मजबूती

Fri Aug 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 30 अगस्त (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना तथा चांदी मजबूत बिकी। आज सोना 50 रुपये महंगा बिकी। सिक्का पूर्ववत ऊंचा बताया गया। विदेशी बाजार में सोना 2520 डालर व चांदी 2942 सेन्ट प्रति औंस बिकी। […]

You May Like

मनोरंजन