सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के डरावने हॉरर शो ‘आमी डाकिनी’ में हितेश भारद्वाज और राचि शर्मा की एंट्री

मुंबई, (वार्ता) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के आगामी डरावने हॉरर शो ‘आमी डाकिनी’ में हितेश भारद्वाज और राचि शर्मा की एंट्री हो गयी है।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न, जिसने भारतीय दर्शकों को आइकॉनिक हॉरर सीरीज़ आहट से परिचित कराया था, अब अपने नए शो ‘आमी डाकिनी’ के साथ सुपरनैचुरल जॉनर की नई परिभाषा गढ़ने के लिए तैयार है। यह रोमांचक नया शो हॉरर, मिस्ट्री और ड्रामा का अनूठा मिश्रण है, जिसकी कहानी कोलकाता के रहस्यमयी माहौल में गढ़ी गई है। इस डरावनी कहानी के केंद्र में हैं अयान रॉय चौधरी और मीरा घोष, जिनका किरदार क्रमश: हितेश भारद्वाज और राची शर्मा निभा रहे हैं। अयान परालौकिक शक्तियों पर विश्वास नहीं करता। हालांकि जब एक प्रतिशोधपूर्ण आत्मा उसकी जान के पीछे पड़ जाती है तो उसे इस पर यकीन होने लगता है। वहीं, मीरा एक भोली लेकिन निडर लड़की है, जो खुद को अपने परिवार की रक्षक मानती है।

अपनी भूमिका की पुष्टि करते हुए, हितेश भारद्वाज ने उत्साहपूर्वक कहा, “अयान मेरे पिछले किसी भी किरदार से बिल्कुल अलग है। डरावनी पृष्ठभूमि और किरदार की भावनात्मक गहराई इसे दर्शकों के लिए बेहद मनोरंजक बनाती है। अयान और मीरा का रिश्ता एक अप्रत्याशित मोड़ पर शुरू होता है, और जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, उनके रिश्ते की परीक्षा एक ऐसी कसौटी पर की जाती है जिसकी कल्पना उनमें से किसी ने भी नहीं की होगी। यह एक गहन लेकिन फायदेमंद प्रक्रिया रही है, और मैं दर्शकों के समक्ष इस सफर को पेश करने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।”

राचि शर्मा अपने किरदार के बारे में कहा,“मीरा की मासूमियत उसे हॉरर शो में एक नई तरह का किरदार बनाती है। वह कोई साधारण डरी-सहमी लड़की नहीं है, बल्कि हर चुनौती का डटकर सामना करती है। मीरा और अयान की शख्सियतें बिल्कुल अलग हैं, और यही अंतर उनके बीच के कई अप्रत्याशित पल पैदा करता है। इस किरदार को गढ़ने का अनुभव शानदार रहा, और मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया के लिए बेहद उत्साहित हूं। उम्मीद है कि वे शो को खूब प्यार देंगे।”

Next Post

वागले की दुनिया ने हमेशा दर्शकों को जिंदगी के छोटे-छोटे पलों से जोड़कर रखा है : सुमित राघवन

Thu Mar 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) सोनी सब के लोकप्रिय शो ‘वागले की दुनिया नई पीढ़ी, नए किस्से’में राजेश वागले की भूमिका निभा रहे सुमित राघवन ने कहा, ‘वागले की दुनिया’ ने हमेशा दर्शकों को जिंदगी के छोटे-छोटे पलों से जोड़कर […]

You May Like

मनोरंजन