इंदौर : डीएवीवी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपना बजट बनाकर कार्यपरिषद की बैठक में प्रस्तुत किया। डीएवीवी को 568 करोड़ रुपए के बजट की मंजूरी दी गई, जिसमें 247 करोड़ रुपए का घाटा दर्शाया गया है। इस घाटे की भरपाई के लिए विश्वविद्यालय ने यूटीडी (शिक्षा विभाग) से संचालित 125 से अधिक पाठ्यक्रमों की फीस में 10 प्रतिशत वृद्धि करने का फैसला किया है।
विश्वविद्यालय ने वित्त वर्ष के दौरान 233 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों को प्राथमिकता दी है। खास बात यह है कि झाबुआ में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के विस्तार पर 20 करोड़ रुपए खर्च किए जाएँगे