ग्रीन हार्टफुलनेस रन: स्वच्छता मैराथन में कटोरा ताल से दौड़े शहरवासी

ग्वालियर। पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता लाने के लिए हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा नगर निगम के सहयोग से आज ग्रीन हार्टफुलनेस रन स्वच्छता मैराथन का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम देशभर में 100 से अधिक स्थानों पर आयोजित हो रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश के 8 ग्वालियर सहित प्रमुख शहरों को भी शामिल किया गया.

पर्यावरण संरक्षण और आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा नगर निगम के सहयोग से ग्रीन हार्टफुलनेस रन स्वच्छता मैराथन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निगमायुक्त अमन वैष्णव थे. विशेष अतिथि महापौर डॉ. शोभा सिकरवार थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की प्रभारी अर्चना शर्मा ने की। इस आयोजन का उद्देश्य बढ़ते प्रदूषण और औद्योगिकीकरण के दुष्प्रभावों को कम करने हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करना, नागरिकों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना, विलुप्त होती प्रजातियों और पर्यावरण को बचाने के प्रयासों को प्रबल बनाना व ग्वालियर को स्वच्छ, हरित और सुंदर बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करना था।

स्वच्छता मैराथन फ्लैग पॉइंट सावरकर मार्ग कटोरा ताल से प्रारंभ होकर अचलेश्वर मंदिर होते हुए इंदरगंज चौराहा से नदी गेट चौराहा एवं इसी रूट से वापस फ्लैग पॉइंट सावरकर मार्ग कटोरा ताल पर पहुंची इस मैराथन में महिला पुरुष कुल मिलाकर 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान रंजीत परिहार द्वितीय स्थान पर भोलू गुर्जर तृतीय स्थान पर रामू गुर्जर रहे वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान पीहू राणा द्वितीय स्थान पर सृष्टि परमार तृतीय स्थान पर पायल रही। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ-साथ नकद राशि भी वितरित की गई, वहीं संस्था द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए इस कार्यक्रम में आई एम ए के अध्यक्ष डॉक्टर बृजेश सिंघल एवं डॉ राहुल सप्रा विशेष रूप से उपस्थित थे वहीं मुख्य अतिथि निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। स्वच्छता मैराथन के समापन अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी का उत्साहवर्धन करते हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

Next Post

पीएम मोदी ने पहचान लिया शिवपुरी की ललिता और विद्या को

Sun Nov 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी। जिले की की दो सहरिया आदिवासी महिलाएं ललिता आदिवासी और विद्या आदिवासी की एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बातचीत हुई है। एक साल में यह दूसरी बार है जब इन दो महिलाओं […]

You May Like