कियारा आडवाणी की फिल्म ‘ टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स का मुंबई शेड्यूल शुरू

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी और यश स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स का मुंबई शेड्यूल शुरू हो गया है।

यह चरण फिल्म के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है,जहां कई बड़े ड्रामेटिक और इंटेंस सीन्स मुंबई के प्रतिष्ठित स्थानों पर शूट किए जाएंगे। इन दृश्यों में फिल्म की गहरी और रोमांचक कहानी को और अधिक प्रभावशाली तरीके से पेश किया जाएगा, जिसमें मुख्य कलाकारों की केमिस्ट्री और दमदार परफॉर्मेंस दर्शकों को बांधे रखेगी। ये सीन फिल्म की कहानी और किरदारों के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले हैं, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने मुंबई के अलग-अलग इलाकों में शूटिंग की विस्तृत योजना बनाई है, जिससे शहर की जीवंतता और विविधता को बेहतरीन तरीके से कैमरे में कैद किया जा सके। जैसे-जैसे मुंबई शेड्यूल नजदीक आ रहा है, ‘ टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स को लेकर दर्शकों में उत्साह बढ़ता जा रहा है।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फिल्म निर्माता गीतू मोहनदास कर रही हैं।टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स का निर्माण वेंकट के. नारायण और यश ने केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के तहत संयुक्त रूप से किया है। यह फिल्म 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Next Post

चुनौतियों का सामना करेगा तेनाली रामा

Wed Mar 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) सोनी सब के शो ‘तेनाली रामा’ में मुख्य भूमिका निभा रहे कृष्णा भारद्वाज ने कहा, तेनाली रामा हमेशा अपनी चतुराई और हाज़िरजवाबी के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार वह ऐसी चुनौती का सामना […]

You May Like

मनोरंजन