अक्टूबर में शुरू होगा पीवीएल का चौथा सत्र

नयी दिल्ली, (वार्ता) प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) दो अक्टॅूबर से शुरु होने वाले चौथे सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस सत्र के लिख खिलाड़ियों की नीलामी आठ जून को कालीकट में होगी।

अपनी जोशीली वॉलीबॉल संस्कृति और खेल के प्रति गहरे प्रेम के लिए जाना जाने वाला कालीकट पीवीएल नीलामी की मेजबानी करने वाला चौथा शहर बन जाएगा। नीलामी के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण आधिकारिक तौर पर एक मई को शुरू होगा और इच्छुक एथलीट 31 मई तक अपना पंजीकरण करा सकेगे।

पीवीएल की वापसी पर बेसलाइन वेंचर्स के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक तुहिन मिश्रा ने कहा, “हम प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) को इसके चौथे सीजन के लिए वापस लाने के लिए रोमांचित हैं। पीवीएल ने पिछले कुछ वर्षों में बेहद तरक्की की है और पिछले तीन सीजन की सफलता उल्लेखनीय रही है। हमें उम्मीद है कि पीवीएल सीजन-4 शीर्ष स्तर की प्रतिभा और लगातार बढ़ते प्रशंसक आधार के साथ नई ऊंचाइयों को छुएगा। हमारा लक्ष्य भारत में वॉलीबॉल के खेल को ऊपर उठाना, खिलाड़ियों को एक बेहतरीन मंच और प्रशंसकों को एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करना है।”

लीग के कार्यकारी जॉय भट्टाचार्य ने कहा, “पीवीएल ने खुद को भारत की सबसे रोमांचक खेल लीग्स में से एक के रूप में स्थापित किया है। सीज़न 4 इसे एक और पायदान ऊपर ले जाने के लिए तैयार है। हर टीम खिताब जीतने के असली मौके के साथ सीजन में प्रवेश करेगी। इससे पीवीएल प्रशंसकों के लिए एक रोमांचक उत्सव बन जाता है। नीलामी आने वाली है और खिलाड़ियों के पंजीकरण जल्द ही शुरू हो रहे हैं। फ्रैंचाइजी, खिलाड़ियों और प्रशंसकों का उत्साह हमारे जुनून को बढ़ाता है।”

Next Post

रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हराया

Wed Mar 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अहमदाबाद (वार्ता) कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 97), शशंक सिंह (नाबाद 44) और प्रियांश आर्य (47) की आतिशी पारियों के बाद आखिरी ओवरों में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर […]

You May Like