रैकी के बाद हुई थी लोहा व्यापारी से ढाई लाख की लूट

धा दर्जन आरोपी धराए, साढ़े 51 हजार नगद बरामद
 
जबलपुर:  विजय नगर अंतर्गत 26 फरवरी को सीमेंट एवं लोहा व्यापारी के साथ हुई लूट की सनसनीखेज वारदात रैकी के बाद हुई थी। पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से  लूटे गए नगद  रूपए में से 51 हजार 500 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक्सिस वाहन एवं 5 मोबाईल जप्त किया गया है।
विजय नगर थाना प्रभारी श्रीमति प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि  विनोद चौबे 50 वर्ष निवासी विकासनगर विजयनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चुंगी चौकी कटंगी रोड पर निर्माण इंटरप्राईजेस के नाम सीमेंट एवं लोहे की दुकान है। 26 फरवरी की रात लगभग 8-50 बजे अपनी दुकान बंद करके दुकान में हुई ब्रिकी का पैसा लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये अपने   थैले में रखकर अपनी एक्टिवा से लेकर विकासनगर अपने घर आया था  अज्ञात लुटेरों ने रास्ते में लाखों रूपए से भरा थैला लूटकर भाग गए।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले, मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर एक्सिस सवार संदेही आकाश चौधरी एवं राजा चौधरी को अभिरक्षा में पूछताछ करने पर आकाश चौधरी एवं राजा चौधरी ने अपने साथी अनुराग चौधरी, रूपेश जैन, नवीन चौधरी शहबाज चौधरी के साथ मिलकर लूट की वारदात को घटित करना स्वीकार किया। सघन पूछताछ पर पाया गया कि रूपेश एवं अनुराग  रैकी करने के लिए काले रंग की एक्टीवा में चुगी चौकी कटंगी रोड पर स्थित निमार्ण इंटरप्राईज दुकान के पास खडे थे एवं शहबाज दुकान संचालक के घर के पास खड़ा था।

राजा एवं आकाश चौधरी दोनों पीले रंग की एक्सिस में नवीन चौधरी के साथ दीन दयाल चौक के पास खडे थे, जैसे ही दुकान संचालक दुकान से अपनी एक्टीवा से निकला तभी दुकान के पास खडे रूपेश एवं अनुराग ने मोबाईल फोन कर दुकान संचालक के एक्टिवा से दुकान से निकलने की बात बतायी एवं दोनो दुकान संचालक का पीछा करते हुये आये, जैसे ही दुकान संचालक दीनदयाल चौक से निकला तो राजा चौधरी, आकाश चौधरी एवं नवीन चौधरी एक्सिस में बैठाकर पीछा करते हुये विकास नगर पहुंचे, दुकान संचालक जैसे ही अपने घर के पास एक्टीवा से पहुंचा तभी एक्सिस से उतरकर राजा चौधरी दुकान संचालक के पास पहुंचा तो लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपित भाग गए थे और रूपयों को आपस में बांट लिये थे। एक्टीवा के सम्बंध में पूछताछ की गयी तो जिला न्यायालय परिसर के सामने से चोरी जाना बता रहे है जिसकी तस्दीक की जा रही है।

Next Post

आयुष शर्मा की फिल्म 'रुसलान' का टीजर रिलीज

Wed Mar 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की आने वाली फिल्म ‘रूसलान’ का टीजर रिलीज हो गया है। आयुष शर्मा ने वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके […]

You May Like