सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं हो रही सफाई, लगा पत्तों का ढेर

भोपाल।राजधानी के कोलार इलाके में स्थित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर इन दिनों सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। केंद्र के चारों ओर पेड़ों से गिरे पत्तों का ढेर लगा हुआ है, जिससे वहां गंदगी का आलम है। सामुदायिक केंद्र में सफाई कर्मियों की कमी है। यही वजह है कि यहां नियमित रूप से सफाई नहीं हो पाती है। लोगों ने कई बार नगर निगम से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कारवाई नहीं हुई है। दरअसल कोलार का शासकीय समुदायिक चिकित्सा केंद्र के चारों ओर निजी कॉलोनी और मैरिज गार्डन है, जिसके कारण उस क्षेत्र की सुंदरता ब्वनाए रखने के लिए चारो ओर पेड़ पौधों को लगाया गया है, गर्मी आने की वजह से पेड़ों के पत्ते सुख कर चिकित्सा केंद्र के अंदर गिर रहे है। जिससे गंदगी बढ़ रही है। सबसे ज्यादा पत्ते पार्किंग एरिया और मुख्य द्वार पर पड़े हुए है.

इनका कहना 

हवा चलने से निचे पड़े पत्तों का ढेर फ़ैल जाता है और धुल उड़ती है, जिससे काफी परेशानी हो रही है.साथ ही उनका कहना है कि नगर निगम को इस ओर ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द सफाई करानी चाहिए।

– ज्योति पाठक, मरीज़

Next Post

भारत अपना खुद का वेब ब्राउजर बनाने की तैयारी में

Fri Mar 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) भारत अपना खुद का वेब ब्राउजर बनाने की ओर बढ़ रहा है और इसके लिए सरकार ने एक प्रतियोगिता के माध्यम से तीन कंपनियों को चयन किया है। केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय […]

You May Like

मनोरंजन