खेलो इंडिया पैरा गेम्स के माध्यम से हमारे एथलीटों को सर्वश्रेष्ठ अवसर मिल रहे हैं: मांडविया

नयी दिल्ली, 20 मार्च (वार्ता) केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने गुरुवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर के केडी जाधव इंडोर हॉल में आठ दिनों चलने वाले दूसरे खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के जरिए हमारे एथलीटों को सर्वश्रेष्ठ अवसर मिल रहे है।

आज यहां आयोजित समारोह में छह पैरालिंपियन – सिमरन शर्मा (एथलेटिक्स), प्रवीण कुमार (बैडमिंटन), नितेश कुमार (बैडमिंटन), नित्या श्री (बैडमिंटन) और प्रीति पाल (एथलेटिक्स) केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, अरुणाचल प्रदेश के खेल मंत्री केंटो जिनी और भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष और पूर्व पैरालिंपियन देवेंद्र झाझरिया के साथ खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाने के लिए एक अनूठी मशाल रैली में शामिल हुए। इस चैंपियनशिप में छह खेल विधाओं में 1300 से अधिक पैरा एथलीट हिस्सा ले रहे।

इस अवसर पर डॉ. मांडविया ने कहा, “खेलो इंडिया द्वारा भारतीय खेलों में दिए गए योगदान से मैं बेहद गौरवान्वित हूं। चाहे वह खेलो इंडिया यूथ गेम्स हो, खेलो इंडिया स्कूल गेम्स हो, खेलो इंडिया विंटर गेम्स हो या खेलो इंडिया पैरा गेम्स हो, हमारे एथलीट हर जगह अपनी प्रतिभा से देश को गौरवान्वित कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “जब कोई दृढ़ निश्चयी होता है, सही दिशा में आगे बढ़ता है और कड़ी मेहनत करता है, तो परिणाम हमेशा सकारात्मक होता है। इसी के फलस्वरूप पेरिस पैरालिंपिक 2024 में हमारे एथलीटों ने कुल 29 पदक जीते। हमारे एथलीटों में देश को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित करने की क्षमता है। खेलो इंडिया पैरा गेम्स के जरिए हमारे एथलीटों को बेहतरीन अवसर मिल रहे हैं और वे सफलता का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोचा था।”

Next Post

ईसीबी ने शाकिब की गेंदबाजी पर लगाये निलंबन को किया समाप्त

Thu Mar 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लंदन, 20 मार्च (वार्ता) इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बंगलादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की गेेंदबाजी पर लगाये गये निलंबन को समाप्त कर दिया है। इसी के साथ उन्हें सभी प्रतियोगिताओं और द हंड्रेड […]

You May Like

मनोरंजन