‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ विधायक’ पुरस्कार की घोषणा, विधायी उत्कृष्टता को मिलेगा सम्मान

नयी दिल्ली, 19 मार्च (वार्ता) दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ विधायक’ पुरस्कार की घोषणा की। यह प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार उत्कृष्ट विधायी प्रदर्शन को मान्यता देने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इसके लिए मुख्य मानदंडों में संसदीय बहस में उत्कृष्ट योगदान, सदन में उपस्थिति रिकॉर्ड, तथा सदन में अनुशासन और मर्यादा बनाए रखना शामिल है।

इस अवसर पर विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिस्ट भी मौजूद रहे।

श्री गुप्ता ने कहा, “यह पुरस्कार विधायकों को संसदीय मर्यादा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने और सार्थक विधायी चर्चाओं में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा। यह दिल्ली विधानसभा को एक ‘आदर्श विधानसभा’ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो लोकतांत्रिक शासन में नए मानदंड स्थापित करेगा।” विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर विधायकों को स्मृति-चिह्न भी प्रदान किए।

दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन संसदीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किया गया, जिसमें नव-निर्वाचित विधायकों को महत्वपूर्ण संसदीय ज्ञान प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में संवैधानिक प्रावधानों, कार्य संचालन नियमों, प्रश्नकाल प्रक्रियाओं, विधायी प्रस्तावों और नीति निर्माण रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। विशेषज्ञों द्वारा संचालित व्याख्यान, संवाद और इंटरैक्टिव सत्रों ने सुशासन और विधायी प्रक्रियाओं पर महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्रदान की।

कार्यक्रम की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए श्री गुप्ता ने विधानसभा की प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए इस तरह की प्रशिक्षण पहलों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “इन व्यापक प्रशिक्षण सत्रों से हमारे विधायकों को आवश्यक ज्ञान और कौशल प्राप्त करने में मदद मिलेगी, जिससे वे जनता की अधिक प्रभावी सेवा कर सकें।”

दिल्ली विधानसभा लोकतांत्रिक संस्थाओं को सुदृढ़ करने और अपने विधायकों की क्षमता निर्माण के लिए निरंतर प्रयासरत है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में सुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।

Next Post

नरसिंहगढ़ में रियासतकालीन डोलचा मार होली की रही धूम

Wed Mar 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नरसिंहगढ़। नगर में रियासतकाल से रंगपंचमी के दिन विशाल गेर ठाकुरजी के विमान के साथ नगर में निकाली जाती है. गेर में मुख्य आकर्षण का केन्द्र डोलचा मार होली होती है. हर बार की तरह इस बार […]

You May Like

मनोरंजन