जिला प्रशासन ने अवैध उत्खनन में संलिप्त 2 डंपर,1 जेसीबी,1 ट्रेक्टर ट्राली की जप्त

शिवपुरी,14 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में जिला प्रशासन ने अवैध उत्खनन के मामले में संलिप्त दो डंपर, एक जेसीबी मशीन और एक ट्रेक्टर-ट्राली को जप्त किया है।

एसडीएम शिवपुरी उमेश चन्द्र कौरव ने बताया कि जिले के ग्राम रातौर में कल अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा। जहाँ सरकारी भूमि पर अवैध उत्खनन में लगी एक जेसीबी मशीन, दो डंपर और ट्रेक्टर-ट्राली पकडे गये, जिन्हें जप्त कर लिया गया। जप्त वाहनों को थाना यातायात शिवपुरी की अभिरक्षा में रखवाया गया। इस मामले में वाहनों के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

Next Post

यादव ने शहडोल में पर्यटन के नए केंद्र सरसी आइलैंड का किया उद्घाटन

Sat Dec 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहडोल, 14 दिसम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज शहडोल जिले की सीमा पर स्थित बाणसागर बाँध के मध्य में बने सरसी आइलैंड का विधिवत उदघाट्न किया। इस अवसर पर उपमुख्यमन्त्री राजेन्द्र शुक्ला और […]

You May Like