शिवपुरी,14 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में जिला प्रशासन ने अवैध उत्खनन के मामले में संलिप्त दो डंपर, एक जेसीबी मशीन और एक ट्रेक्टर-ट्राली को जप्त किया है।
एसडीएम शिवपुरी उमेश चन्द्र कौरव ने बताया कि जिले के ग्राम रातौर में कल अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा। जहाँ सरकारी भूमि पर अवैध उत्खनन में लगी एक जेसीबी मशीन, दो डंपर और ट्रेक्टर-ट्राली पकडे गये, जिन्हें जप्त कर लिया गया। जप्त वाहनों को थाना यातायात शिवपुरी की अभिरक्षा में रखवाया गया। इस मामले में वाहनों के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।