इंदौर: आगामी रंगपंचमी और रमजान जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को ध्यान में रखते हुए, पुलिस कमिश्नरेट ने अपराध और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी है. रविवार की रात से सुबह तक शहरभर में सरप्राइज चैकिंग और कॉम्बिंग गश्त की. इस विशेष अभियान में 1217 बदमाशों को चेक किया गया, जिनमें से 561 पर कार्रवाई की है.अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने बताया कि इस दौरान 267 से अधिक वारंटों को तामील किया गया, जिनमें 61 स्थाई, 73 गिरफ्तारी और 133 जमानती वारंट शामिल थे.
साथ ही 122 समंस भी तामील किए गए. वहीं पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 290 वाहन चालकों के खिलाफ 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की. वहीं पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर अवैध शराब सेवन करने वालों के खिलाफ 4 प्रकरण दर्ज किए. इसी दौरान पुलिस ने अदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए है.
वहीं 223 गुंडे और बदमाशों, 58 नकबजन, 43 लुटेरे, 94 चाकूबाज, 8 ड्रग पैडलर्स और 114 निगरानीशुदा बदमाशों को चेक किया गया और उनसे अपराध न करने की हिदायत दी. जबकि महिला अपराध और वाहन तोड़फोड़ करने वाले अपराधियों की भी चेकिंग की गई और भविष्य में कोई अपराध न करने की चेतावनी दी. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त का कहना है कि पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, ताकि अपराधियों पर अंकुश लगाकर शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखी जा सके.