बीसीसीआई ने दिया भारतीय टीम को 58 करोड़ रुपये का पुरस्कार

मुम्बई 20 मार्च (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम को 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार दिये जाने घोषणा की है और यह राशि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पुरस्कार राशि से तीन गुना से अधिक है।

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भारतीय टीम के लिए 58 करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा, “लगातार आईसीसी खिताब जीतना विशेष है और यह पुरस्कार वैश्विक मंच पर भारतीय टीम के समर्पण और उत्कृष्टता को दर्शता है। उन्होंने कहा कि नकद पुरस्कार पर्दे के पीछे हर किसी की कड़ी मेहनत का सम्मान है। यह आईसीसी अंडर-19 महिला विश्वकप जीत के बाद 2025 में हमारी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी है और यह हमारे देश में मौजूद मजबूत क्रिकेट व्यवस्था को दर्शाता है।”

आईसीसी पहले ही इस चैंपियंस ट्रॉफ़ी के विजेताओं के लिए लगभग 19.34 करोड़ रुपए और प्रत्येक लीग मैच (सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर) में जीत के लिए अतिरिक्त लगभग 29.35 लाख रुपए दिये जाने की घोषणा कर चुका था। कुल पुरस्कार राशि लगभग 5.96 करोड़ रुपए थी, जो 2017 संस्करण की तुलना में 53 प्रतिशत अधिक थी।

आईसीसी की ओर से उपविजेता न्यूजीलैंड को नौ करोड़ 66 लाख रुपए। सेमीफाइनल में हारने वाली दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को लगभग 4.83 करोड़ रुपए मिले। इसके अलावा इस चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली सभी आठ टीमों को एक करोड़ रुपए दिये गये थे।

बीसीसीआई द्वारा घोषित इस पुरस्कार राशि का वितरण भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों, कोचिंग, सहयोगी स्टाफ और अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति के बीच होगा।

उल्लेखनीय है कि भारत ने नौ मार्च को दुबई में खेले गये चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया था।

Next Post

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक

Thu Mar 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुम्बई 20 मार्च (वार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कॉरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर बांद्रा फैमिली कोर्ट में गुरुवार को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा […]

You May Like

मनोरंजन