कनाडाई प्रधानमंत्री ने अमेरिका से एफ-35 लड़ाकू विमान खरीद की समीक्षा करने के दिए निर्देश

ओटावा, 16 मार्च (वार्ता) कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिका से एफ-35 लड़ाकू विमानों का बेड़ा खरीदने की योजना की समीक्षा करने का निर्देश दिया। यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने शनिवार को दी।

 

 

 

लॉकहीड मार्टिन और अमेरिकी सरकार के साथ यह सौदा 88 विमानों के लिए हुआ है, जिनमें प्रत्येक की कीमत लगभग 8.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर है।

 

 

 

सीटीवी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडाई रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर के प्रवक्ता ने कहा कि कार्नी ने ब्लेयर से यह देखने के लिए कहा है कि क्या एफ-35 अनुबंध कनाडा के लिए सबसे अच्छा है, या इससे बेहतर विकल्प भी हैं।

 

 

 

प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि बदलते परिवेश में हमें अपना काम करना होगा तथा यह सुनिश्चित करना होगा कि वर्तमान स्वरूप में अनुबंध कनाडाई लोगों और सशस्त्र बलों के सर्वोत्तम हित में हो।

 

 

 

अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा कनाडा को अपने में मिलाने की धमकियों के बीच, कार्नी ने 24वें कनाडाई प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया और शुक्रवार को एक नया मंत्रिमंडल नियुक्त किया।

Next Post

मुंबई आतंकी हमला:मास्टरमाइंड सईद के सहयोगी की गोली मारकर हत्या

Sun Mar 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इस्लामाबाद, 16 मार्च (वार्ता) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुख्य कमांडर और 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के करीबी सहयोगी अबू कताल और उसके सुरक्षाकर्मी की अज्ञात […]

You May Like

मनोरंजन