मेगा ब्राह्मण बिजनेस समिट-4 में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री शुक्ल

भोपाल, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल अहमदाबाद में आयोजित “मेगा ब्राह्मण बिजनेस समिट-4” में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने समाज के प्रबुद्ध जनों से संवाद किया और ब्राह्मण समाज के आर्थिक, शैक्षणिक और व्यावसायिक उत्थान पर अपने विचार रखे। समिट में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल, पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र, पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, राज्यसभा सांसद मयंक नायक उपस्थित रहे।

तीन दिवसीय इस आयोजन में ब्राह्मण उद्योगपतियों के 300 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जहां व्यवसाय और स्टार्टअप को बढ़ावा देने की दिशा में मार्गदर्शन दिया जा रहा है। राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी समाज तक पहुंचाने, नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करने और बी2बी/बी2सी बैठकों के माध्यम से व्यापार को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। समिट में समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को “ब्रह्म रत्न सम्मान” प्रदान किया गया। युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिससे अधिक से अधिक युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर मिल सकें।

Next Post

बिजली बिल भुगतान के केंद्र छुट्‌टी वाले दिन भी खुले रहेंगे

Sun Mar 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत जिलों में छुट्‌टी वाले दिन भी बिजली बिल भुगतान केंद्र खुले रहेंगे। आज 16 मार्च (रविवार), 19 मार्च (रंगपंचमी), 22 मार्च (शनिवार), 23 मार्च (रविवार) और 31 […]

You May Like

मनोरंजन