बड़वानी, (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सिलावद थाना क्षेत्र में आज शाम असंतुलित होकर बस के पलट जाने के चलते 17 महीने की बच्ची की मृत्यु हो गई और 28 अन्य घायल हो गए।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर ने बताया कि सिलावद थाना क्षेत्र के जूनाझिरा और काला खेत के बीच असंतुलित होकर निजी यात्री बस पलट गई। घटना के चलते मां के हाथ से छूटी 17 महीने की बच्ची की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल 28 लोगों को सिलावद स्थित शासकीय अस्पताल में भर्ती कर कराया गया। इसके बाद सभी को बड़वानी की जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि बस से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी यात्री किराए की बस से गुजरात में मजदूरी करने जा रहे थे।
मौके पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी भी पहुंचे और उन्होंने घायलों के इलाज संबंधी आवश्यक निर्देश दिए।