वोडाफोन आइडिया के आईपी बैकहॉल नेटवर्क को अपग्रेड करेगी नोकिया

नई दिल्ली, 13 मार्च (वार्ता) दूरसंचार सेवा प्रदाता निजी कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने भारत में अपने आईपी बैकहॉल नेटवर्क को अपग्रेड और विस्तार करने के लिए बी2बी टेक्नोलॉजी कंपनी नोकिया को चुना है।
कंपनी ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि इस तीन साल के समझौते के तहत नोकिया आईपी/एमपीएलएस समाधानों को तैनात करेगा, जिससे नेटवर्क की क्षमता और विश्वसनीयता मजबूत होगी। आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), इमर्सिव गेमिंग, व्यावसायिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और डिजिटल सेवाओं की मांग लगातार बढ़ रही है। नोकिया का यह अपग्रेड नेटवर्क को भविष्य के लिए तैयार करेगा। बेहतर 4जी और 5जी अनुभव सुनिश्चित करेगा और बढ़ते डेटा ट्रैफिक को सुचारू रूप से संभालेगा।
इस साझेदारी के तहत नोकिया 7750 एसआर और 7250 आईएक्सआर श्रृंखला के आईपी/एमपीएलएस उत्पाद प्रदान करेगा। इससे वीआईएल के कोर, एग्रीगेशन और एक्सेस नेटवर्क को मजबूती मिलेगी, नेटवर्क अधिक स्केलेबल और ऊर्जा-कुशल बनेगा और बेहतर कनेक्टिविटी के साथ परिचालन लागत में कमी आएगी। साथ ही कम ओपेक्स और ऊर्जा-कुशल समाधानों के साथ स्थिरता में सुधार, तेज नेटवर्क तैनाती और निर्बाध मापनीयता और 5जी एवं भविष्य की तकनीकों के लिए मजबूत बुनियादी ढांचा तैयार होगा।
वोडाफोन आइडिया के सीटीओ जगबीर सिंह ने कहा, “यह सहयोग हमारे ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी और सेवाएं देने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।”
नोकिया इंडिया के नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर प्रमुख प्रशांत मलकानी ने कहा, “हम वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क परिवर्तन को सक्षम करने के लिए उत्साहित हैं। हमारा इनोवेटिव आईपी/एमपीएलएस पोर्टफोलियो 4जी और 5जी आवश्यकताओं के लिए उच्च प्रदर्शन करने वाला नेटवर्क सुनिश्चित करेगा। यह भारत में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देगा।”

Next Post

तुअर की सरकारी खरीद में तेजी, किसानों से 13.22 लाख टन खरीद का लक्ष्य

Thu Mar 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 13 मार्च (वार्ता) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में दलहन उत्पादक कई राज्यों में तुअर (अरहर) सहित विभिन्न दलहनों की खरीद का काम लक्ष्य की दिशा में तेजी से […]

You May Like

मनोरंजन