भोपाल, मप्र विधासभा में कल अगले वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया जाएगा। आज विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है, साथ ही अनुपूरक बजट भी पारित होगा। कल आ रहे बजट
मोहन सरकार का दूसरा बजट होगा।जिसमें जनजातियों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को खुश करने के प्रयास दिखेंगे। सरकार किसानों के लिए सोलर पंप स्कीम ला रही है, जिसके तहत किसानों को 5 हॉर्स पावर के पंप के लिए सिर्फ दस फीसद राशि ही देना होगा। इसी जनजातियों के लिए धरती आबा योजना आएगी। उधर, युवाओं के लिए अगले दो वर्ष में ढाई लाख रोजगार का रोड़मैप पेश किया जाना तय है। कर्मचारियों के लिए भी महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान संभव है। इस बीच सीएम पार्टी विधायकों के साथ आज बैठक करेंगे और उनसे बजट के दौरान क्या रणनीति हो यह समझाने का प्रयास करेंगे।इधर, सीएम ने संकेत दिए कि बजट बड़ा और प्रभावी होगा।