सहकारिता क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध-गुर्जर

सहकारिता क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध-गुर्जर

नयी दिल्ली 11 मार्च (वार्ता) केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज लोकसभा में कहा कि सरकार ने सहकारिता के क्षेत्र में असीम संभावनाओं को देखते हुए पिछले साढ़े तीन साल में साठ से अधिक पहल की है।

श्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रश्नकाल ने एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि सहकारिता मंत्रालय अपनी स्थापना के साढ़े तीन साल के अंदर सात प्रमुख क्षेत्रों में 60 पहल की हैं। इन पहलों में राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस और कम्प्यूटरीकरण परियोजनाओं के माध्यम से सहकारी संस्थाओं का डिजिटलीकरण करना शामिल है।

उन्होंने कहा कि जब अन्नदाता आत्मनिर्भर होगा तभी विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा। उन्होंने कहा सहकारिता विश्वविद्यालय के माध्यम से अगले चार वर्षों में बीस लाख से अधिक लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मियों को भी प्रशिक्षित करके उनकी दक्षता बढ़ाई जायेगी।

श्री गुर्जर ने एक अन्य पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि सहकारी विश्वविद्यालय में सहकारी के तीस सेक्टर है और उनसे संबंधित प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सभी भाषाओं में दिया जाएगा।

Next Post

आरबीआई करेगा 10 अरब डॉलर की स्वैप नीलामी, बाजार में बढ़ेगी तरलता

Tue Mar 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 10 मार्च (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बाजार में नकदी का प्रवाह बढ़ाने के उद्देश्य से 24 मार्च को 10 अरब डॉलर की डॉलर-रुपया खरीद-बिक्री स्वैप नीलामी की घोषणा की है। आरबीआई ने सोमवार को […]

You May Like

मनोरंजन