निर्माणाधीन मकान में मिली अस्पताल कर्मी की लाश

सिर पर चोट के निशान, दर्ज हत्या का मामला

 

उज्जैन/नागदा। नागदा में सोमवार को अस्पताल कर्मी की हत्या कर दी गई। उसी के निर्माणाधीन मकान में लाश पड़ी हुई थी। पुलिस ने जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज किया है।

नागदा सीएसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह कुछ लोगों ने राजीव कॉलोनी बेरछा मार्ग पर निर्माणाधीन मकान में एक व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना दी थी। पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची मृतक की पहचान रामचंद्र पिता गोपीलाल 55 वर्ष निवासी ई ब्लॉक टपरी बिरला ग्राम के रूप में हुई। निर्माणाधीन मकान मृतक का ही होना सामने आया। उसके सिर पर गहरी चोट के निशान थे प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे उन्होंने बताया रामचंद्र जनसेवा अस्पताल में कर्मचारी था। बताया जा रहा है कि शव अर्धनग्न हालत में मिला है। जिसके चलते पुलिस ने सभी बिंदुओं पर अपनी जांच शुरू कर दी है। मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हत्या की स्पष्ट वजह भी सामने आ जाएगी। फिलहाल परिजनों से पूछताछ कर संदिग्धों की तलाश की जा रही है। जिनके गिरफ्त में आने पर हत्या का खुलासा हो पाएगा।

Next Post

कांग्रेस पार्षदों ने आरटीओ कार्यालय में किया घेराव

Mon Mar 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भारी वाहनों, बसों के कॉलोनियों में आवागमन के विरोध में प्रदर्शन   जबलपुर। कॉलोनी क्षेत्रों से बसों व भारी वाहनों के बढ़ रहे आवागमन के विरोध में सोमवार को अपरान्ह कांग्रेस पार्षद दल ने आरटीओ कार्यालय का […]

You May Like

मनोरंजन