मुम्बई 10 मार्च (वार्ता) गुजरात जायंट्स ने सोमवार को वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ली गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। टॉस के बाद उन्होंने कहा कि हमारे पास संतुलित टीम है। उन्होंने कहा कि विकेट ताजा दिख रहा है। उन्होंने टीम में एक बदलाव है।
वहीं मुम्बई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम इस पल का इंतजार कर रहे थे। यहां वापस आकर खुश हूं। हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेंगे। हमें देखना होगा कि पिच कैसा व्यवहार कर रही है, उसके अनुसार ही स्कोर तय करेंगे। उन्होंने कहा कि टीम कोई बदलाव नहीं है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
गुजरात जायंट्स एकादश: बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, ऐश्ली गार्डनर (कप्तान), हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, फीबी लिचफील्ड, भारती फुलमाली, काश्वी गौतम, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर और मेघना सिंह।
मुंबई इंडियंस एकादश : यास्तिका भाटिया, हेली मैथ्यूज, नेट सायवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एमेलिया केर, सजना सजीवन, जी कमालिनी, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल और पारुणिका सिसोदिया।
