होली-रंगपंचमी से पहले पुलिस का सख्त अभियान, 921 बदमाशों पर कार्रवाई
इंदौर: आगामी होली और रंगपंचमी के मद्देनजर पुलिस ने शहरभर में सरप्राइज चेकिंग और कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाकर 1611 बदमाशों की जांच की, जिनमें से 921 बदमाशों पर कानूनी कार्रवाई की गई.एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए शहर में पुलिस ने शुक्रवार की रात भर सरप्राइज चेकिंग अभियान चलाया.
जिसके तहत 382 से अधिक वारंटों की तामील, जिनमें 92 स्थायी, 113 गिरफ्तारी और 177 जमानती वारंट शामिल हैं. वहीं 395 लापरवाह वाहन चालकों पर 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई, जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे. जबकि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर 13 प्रकरण दर्ज. वहीं अपराधिक प्रवृत्ति के 250 गुंडों, 105 नकबजनों, 60 लुटेरों, 94 चाकूबाजों, 5 ड्रग पैडलर्स व 147 निगरानीशुदा बदमाशों की जांच. इसी दौरान पुलिस ने 29 जिलाबदर व रासुका के तहत बदमाशों को किया चेक.
कानून व्यवस्था की सुरक्षा पर जोर
पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में, एडिशनल कमिश्नर (का./व्य.) अमित सिंह और एडिशनल कमिश्नर (क्राइम) मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया. चारों जोन के डीसीपी और यातायात पुलिस की निगरानी में देर रात से सुबह तक शहरभर के थाना क्षेत्रों में यह सरप्राईज चेकिंग अभियान चलाया गया.
अपराधियों को कड़ी चेतावनी
पकड़े गए अपराधियों को कोई भी गैरकानूनी गतिविधि ना करने की सख्त हिदायत दी गई. 690 से ज्यादा बदमाशों के डोजियर भरे गए. महिला अपराधों, आगजनी और तोड़फोड़ जैसी वारदातों में शामिल अपराधियों पर भी नजर रखी जा रही है.
पुलिस का संदेश: त्यौहार में शांति और सुरक्षा बनी रहे
इस दौरान पुलिस ने स्पष्ट किया है कि त्यौहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि अपराधियों की धरपकड़ कर शहर में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे.