जबलपुर: क्राइम ब्रांच और रांझी, कुण्डम पुलिस ने दो सटोरिए पकड़े हैं जिनके कब्जे से 21 हजार 90 रूपये जप्त किये गये है। जानकारी के अनुसार रांझी पुलिस ने गोकलपुर सामुदायिक भवन के सामने पान के टपरे के पीछे दबिश देकर सट्टा लिखते शुभम मराठा 26 वर्ष निवासी घमापुर छुई मोहल्ला थाना बेलबाग को पकड़ा है।
इसी प्रकार क्राईम ब्रांच एवं कुण्डम पुलिस ने ग्राम खंदिया में इमलई रोड में घेरांबदी कर गरीबा चक्रवर्ती 68 वर्ष निवासी ग्राम खंदिया को सट्टा लिखते रंगे हाथों दबोचा है