जबलपुर: कोतवाली थाना अंतर्गत गोपालबाग तालाब में बुधवार को दो स्कूली बच्चे डूब गए थे जिनकी देर रात तक चली तलाश के बाद गुरुवार सुबह पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन चला। सुबह साढ़े नौ बजे वैभव कोरी (14) निवासी बाबा टोला, हनुमानताल का शव मिल गया है जबकि पवन कोरी की तलाश जारी हैं।जानकारी के मुताबिक हनुमानताल निवासी वैभव कोरी 14 वर्षीय निवासी हनुमानताल, पवन कोरी 14 वर्षीय सिंधी कैम्प दोनों कक्षा आठवीं के छात्र है और उनका बुधवार को आखिरी पेपर था। दोनों ने होली भी खेली। परीक्षा के बाद दोनों तलैया पहुंचे थे जहां नहाते समय दोनों गहरे पानी में डूब गए थे। रात एक बजे के बाद सुबह से रेस्क्यू
रात में गोताखारों के साथ होमगार्ड की टीम को सूचित किया गया। रात्रि दस बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। देर रात तक बच्चों की खोजबीन जारी रही। रात्रि 1 बजे तक दोनों बच्चों का सुराग नहीं लगा तो रेस्क्यू बंद कर दिया गया, आज सुबह से
एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही हैं। वैभव का शव मिलने के बाद पवन की तलाश की जा रही है।
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना:मैहर महाराजा नगर के पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जम कर लाठी डंडे चले। जिसमें सूरदास ब्रज किशोर साकेत 63 वर्ष एवं सूरदास विमला साकेत 57 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज […]