द्वारकापुरी में ऑनर किलिंग की कोशिश

भाजपा पार्षद समर्थक पर जानलेवा हमला
इंदौर: द्वारकापुरी क्षेत्र में ऑनर किलिंग जैसा गंभीर मामला सामने आया है, जहां भाजपा पार्षद समर्थक मोनू जोशी पर बेरहमी से हमला कर दिया गया. हमले में गंभीर रूप से घायल मोनू का आईसीयू में इलाज जारी है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. मामले में पुलिस ने पहले आरोपी पक्ष की रिपोर्ट दर्ज की, लेकिन जब यह सामने आया कि मोनू को गंभीर चोटें आई हैं, तो दूसरे पक्ष के खिलाफ हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया.

द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता गोलू मराठा ने कृष्णा नायक, कमल नायक और सपना नायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. गोलू के अनुसार, मोनू जोशी और कृष्णा नायक की बहन के बीच प्रेम संबंध थे. कुछ समय पहले दोनों घर से भागकर लव मैरिज कर चुके थे. बाद में युवती के परिजनों ने उसे ढूंढ़कर जबरन दूसरी जगह शादी करा दी. इस घटना के बाद से ही मोनू को लेकर परिजनों में रंजिश थी, जिसका अंजाम इस हमले के रूप में सामने आया.

Next Post

देवरी से चितरंगी आ रही बस ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर

Tue Mar 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिंगरौली: यूपी के देवरी से चितरंगी आ रही एक बस के चालक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को नौडिहवा पुलिस चौकी क्षेत्र के बरा गांव के मुख्य मार्ग में जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया। जहां युवक का […]

You May Like

मनोरंजन