इंदौर: द्वारकापुरी क्षेत्र में ऑनर किलिंग जैसा गंभीर मामला सामने आया है, जहां भाजपा पार्षद समर्थक मोनू जोशी पर बेरहमी से हमला कर दिया गया. हमले में गंभीर रूप से घायल मोनू का आईसीयू में इलाज जारी है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. मामले में पुलिस ने पहले आरोपी पक्ष की रिपोर्ट दर्ज की, लेकिन जब यह सामने आया कि मोनू को गंभीर चोटें आई हैं, तो दूसरे पक्ष के खिलाफ हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया.
द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता गोलू मराठा ने कृष्णा नायक, कमल नायक और सपना नायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. गोलू के अनुसार, मोनू जोशी और कृष्णा नायक की बहन के बीच प्रेम संबंध थे. कुछ समय पहले दोनों घर से भागकर लव मैरिज कर चुके थे. बाद में युवती के परिजनों ने उसे ढूंढ़कर जबरन दूसरी जगह शादी करा दी. इस घटना के बाद से ही मोनू को लेकर परिजनों में रंजिश थी, जिसका अंजाम इस हमले के रूप में सामने आया.