भोपाल 3 मार्च. एमपी बोर्ड के विद्यार्धियों ने सोमवार को अंग्रेजी का पेपर दिया. कुछ बच्चों के लिए अंग्रेजी का पेपर आसान रहा तो कुछ के लिए थोड़ा मुश्किल. राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी अपने- अपने केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं.
भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में 10वीं की परीक्षा दे रही आकांशा पांडेय ने बताया कि परीक्षा में आये सभी प्रश्नो के उत्तर उन्होंने लिखे है. पूरे साल की पढ़ाई के दौरान बनाई गई उनकी नोट्स बुक परीक्षा के समय मददगार साबित हो रही है. इसी स्कूल की एक और छात्रा गरिमा ने बताया कि परीक्षा में आये प्रश्नपत्र सरल रहे. टाइम मैनजमेंट करते हुए उन्होंने प्रशों के उत्तर लिखे। बोर्ड की परीक्षा देने वाले कुछ बच्चे एग्जाम देने जाने के समय थोड़ा नर्वस दिखे। हालाँकि परीक्षा देकर बाहर आने के बाद इन बच्चों में आत्मविश्वास दिखाई दिया.