खरगोन, 02 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के बोरावां में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा के गार्ड की बंदूक चोरी की घटना प्रकाश में आयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 26 और 27 फरवरी की दरमियानी रात चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने जेआईटी परिसर में स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा में ताला तोड़ कर प्रवेश कर लिया। उन्होंने वहां कई ड्रॉज खंगाले और फिर एक स्थान पर रखी गार्ड की बंदूक उठाकर ले गए। उन्होंने बताया कि बैंक का गार्ड दिन में वहां पर निगरानी करता है और प्रतिदिन अपनी बंदूक वहां रखकर चले जाता था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक बदमाशों का उद्देश्य चोरी प्रतीत होता है। जब वे बैंक की अलमारी या लाकर तोड़ने में असफल रहे तो वह बंदूक ही उठा कर ले गए।