वन परिक्षेत्र में अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी पर वन विभाग की कार्यवाही

पानसेमल/बड़वानी

बाइक सहित अवेध लकड़ी जब्त प्रकरण दर्ज कर विवेचना जारी।

 

पानसेमल वन परिक्षेत्र के ग्राम मल्फा के निकट वन विभाग ने कार्यवाही करते हुए एक बाइक सहित अवेध लकड़ी को जब्त किया है ,वन विभाग में पदस्थ डिप्टी रेंजर राजू पाटिल ने रविवार जानकारी में बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन परीक्षेत्र अधिकारी पानसेमल मनोज वास्कले के निर्देशन में टीम तैयार की ओर ग्राम मल्फा मोरतलाई मार्ग पर कार्यवाही करते हुए एक मोटरसाइल साहित 13 नग् सागौन की सिल्ली जप्त कि,जिसकी कीमत 20 से 25 हजार के लगभग बताई जा रही हैं।कार्यवाही में वन विभाग पानसेमल डिप्टी रेंजर राजू पाटिल,डिप्टी रेंजर निवाली डोंगर सिंह कनासे निवाली,वन रक्षक नीलेश पाटिल संतोष अलूने,अनिल पाटिल, महेश साकले का योगदान रहा।वन परिक्षेत्र अधिकारी मनोज वास्कले ने बताया कि क्षेत्र में अवैध वन संपदा और अवैध लकड़ी परिवहन पर निरंतर कार्यवाही की जाएगी

Next Post

आमझिरी पंचायत के ग्रामीण भाजपा में हुए शामिल,विधायक ने दुपट्टा पहनाकर किया स्वागत

Sun Mar 2 , 2025
पानसेमल/बड़वानी पानसेमल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आमलापनी के करीब 40 ग्रामीण भाजपा में शामिल हुए है।ग्रामीणों ने बताया कि वे आमझिरी पंचायत के निवासी हैं और ग्राम में CC रोड़,पुलिया निर्माण नहीं होने से करीब 50 वर्षों से परेशान हो रहे हैं।वर्षाकाल के दौरान रहवासियों को आवागमन में अधिक समस्या […]

You May Like