5 दिवसीय अंतर्राज्यीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ

ग्वालियर: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अन्तर्गत नेहरू युवा केंद्र ग्वालियर द्वारा आज लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान में अंतर्राज्यीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम शुरू किया गया जिसमें पंजाब के 27 युवाओं के दल ने भागीदारी की। पंजाब के 5 ज़िलों मोगा, फ़रीदकोट, मानसा, होशियारपुर और शहीद भगत सिंह नगर के युवक-युवतियाँ ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन ज़िला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुँवर द्वारा किया गया।

उन्होंने पंजाब के युवाओं से संवाद के ज़रिए भारत की विविधता में एकता के सूत्र पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्ष नेहरू युवा केंद्र की ज़िला युवा अधिकारी श्रीमती नेहा जादौन ने 5 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं में राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक समझ और सामाजिक सद्भाव के प्रति प्रेरित करेगा ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान के योगा विभाग के अध्यक्ष सी पी एस भाटी, नेहरू युवा केंद्र के पूर्व ज़िला युवा समन्वयक आर डी सिंघल , महिला बाल विकास के ज़िला कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र सिंह जादौन उपस्थित रहें।कार्यक्रम में युवाओं को माय भारत किट का वितरण भी किया गया

Next Post

एक और अवैध कॉलोनी पर एफआईआर दर्ज

Sun Mar 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email छिन्दवाड़ा: नगर निगम शहर में अवैध कॉलोनी पर लगातार शिकंजा कस रहा है नगर निगम ने फिर एक अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की है। इसके पूर्व नगर निगम तकरीबन तीन दर्जन कालोनियों पर एफआईआर दर्ज करवा चुका […]

You May Like

मनोरंजन