सोना में नरमी , चांदी महंगी

इंदौर, 28 फरवरी (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना में तेजी हुई। आज सोना 350 रुपये कम होकर बिका। चांदी महंगी बिकी। सिक्का स्थिर रहा।

विदेशी बाजार में सोना 2862 डालर व चांदी 3115 सेन्ट रुपये प्रति औंस बिकी। उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव में देर रात तक फेरबदल होता रहता है।

सोना 87400 रुपये प्रति 10 ग्राम।
चांदी 97300 रुपये प्रति किलोग्राम।
चांदी सिक्का 1100 रुपये प्रति नग।

Next Post

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने डेटा स्टोरेज सटीकता बढ़ाने के लिए विकसित की सेमीकंडक्टर चिप

Fri Feb 28 , 2025
भोपाल, 28 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा इन्दर सिंह परमार ने इंदौर स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिवार को, सेमीकंडक्टर चिप विकसित करने की नवाचारी शोध करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं। श्री परमार ने शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. वैभव नीमा एवं उनके सहयोगी शोधार्थियों […]

You May Like