अग्रवैश्य मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह 20 मई को

ग्वालियर। अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन तीन दिवसीय श्री महाराजा अग्रसेन समर मेले के पहले दिन 20 मई को परीक्षाओं में समाज का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान करेगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने बताया कि अग्रवैश्य मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह 20 मई को तोरण वाटिका में सायं 7 बजे से होगा। जिसमे तीसरी क्लास से सातवीं कक्षा में 80 प्रतिशत नम्बर प्राप्त करने वाले बच्चों, आठवीं क्लास से बारहवीं कक्षा में 85 प्रतिशत नम्बर प्राप्त करने वाले बच्चों का सम्मान किया जायेगा। श्री ऐरन ने बताया कि सम्मान समारोह के लिये एक बैठक भी हुई। इसमे विभिन्न निर्णय लिये गये है। बैठक में आनन्द अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, मुकेश सिंघल, जेपी अग्रवाल, अनिल गर्ग, ओमप्रकाश अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, नुपुर गोयल, प्रीती बिंदल, मीरा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, साधना गोयल, रेनू मंगल, शशि गर्ग, पूर्णिमा अग्रवाल, कविता मंगल, पदमा अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, दीप्ती बंसल हर्षिनी जैन आदि उपस्थित थे।

Next Post

कैसे हुआ इतना बड़ा ब्लास्ट, जानने जुटी जांच एजेंसियां

Sat Apr 27 , 2024
सेना, एनएसजी, एनडीआरएफ ने शुरू की पड़ताल, गोदाम का छाना कोना-कोना   अधारताल थाने में पिता पुत्र समेत तीन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज   जबलपुर। खजरी-खिरिया बाईपास स्थित कबाड़ गोदाम में हुए ब्लास्ट की अब जांच एजेंसियों ने पड़ताल शुरू कर दी है। इतना बढ़ा ब्लास्ट कैसे […]

You May Like