पत्नि से प्रताड़ित पति का नर कंकाल जंगल मे मिला, पत्नी सहित 3 गिरफ्तार

शिवपुरी: जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर में एक नर कंकाल मिला था। पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आज इस मामले मे फरार पत्नि सहित 2 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।जानकारी के अनुसार पिपरोदा गांव के रहने वाले बबलू लोधी पुत्र नवल सिंह लोधी ने बताया कि उसका भाई जयंत लोधी गायब हो गया। पुलिस ने इस मामले मे गुमशुदगी दर्ज करते हुए गुमशुदा व्यक्ति की खोजबीन शुरू कर दी। इस गुमशुदगी के लगभग 16 दिन बाद जंगल में एक नर कंकाल पड़े होने की पुलिस को सूचना मिली।

मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन की तो एक पत्थर के पास सल्फास की गोलियों की डिब्बी मिली थी और पत्थर के नीचे एक सुसाइड नोट और पेन भी मिला था। इस नर कंकाल की पहचान जयंत लोधी के रूप में हुई थी। पीएम रिपोर्ट मे आया कि उसने जहर खाकर आत्महत्या की है। मृतक जयंत लोधी के द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट मे उल्लेख किया था कि उसकी पत्नि साक्षी लोधी एवं मृतक जयंत कुमार लोधी के ससुर हेमराज लोधी मृतक की सास देशवती लोधी, साला नितिन लोधी, एवं मौसा ससुर हेमराज करन लोधी निवासी रमपुरा, मृतक का चचिया ससुर राजाराम लोधी निवासी रमपुरा मृतक का ममिया ससुर महेन्द्र लोधी राजपुर वाला, मृतक की पत्नि की बहिन नैंसी का ससुर रायसिंह लोधी निवासी भाग गांव वाले द्वारा मृतक की मारपीट की थी। पुलिस ने इस मामले में हेमराज पुत्र इमरत सिंह लोधी उम्र 45 साल निवासी ग्राम रमपुरा थाना पिछोर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था वही आज इस मामले में फरार पत्नि साक्षी लोधी, मृतक की सास देशवती उर्फ केशवती लोधी एवं चाचा ससुर राजाराम लोधी को तालबेहट उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है।

Next Post

दतिया के उत्कृष्ट आवासीय विद्यालय से छात्र गायब, शिक्षकों पर प्रताड़ना का आरोप

Fri Feb 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दतिया: यहां के सरकारी उत्कृष्ट आवासीय विद्यालय से कक्षा 10वीं का छात्र गायब हो गया है। छात्रावास अधीक्षक अभय खुरासिया की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ छात्र को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज […]

You May Like

मनोरंजन